जे बि के एस एस का 26 जून के धरना प्रदर्शन स्थगित
अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच एवं झारखंडी भाषा ख़तियानी संघर्ष समिति के तत्वाधान में आगामी 26 जून को विभिन्न मांगो को लेकर चांडिल डैम कार्यालय परिसर पर धरना प्रदर्शन निर्धारित किया गया था, जिसे स्थगित किया गया।संगठन महासचिव राकेश रंजन महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए आगामी 26 जून के धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया। जिसका लिखित सूचना चांडिल अनुमंडल अधिकारी को दिया गया।आगामी तिथि बैठक के बाद निर्धारित किया जाएगा।