अवैध बालू लोडिंग हाईवा के कुचलने से होने वाले मौत पर अब चुप नहीं रहेंगे – “रामदास मुर्मू”

गालूडीह पूर्वी सिंहभूम 

रिपोर्ट: विमलेश कुमार

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के कोल्हान संगठन सचिव रामदास मुर्मू के नेतृत्व में बीडीएम कंपनी गालूडीह के गेट के समक्ष ड्राइवर और ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन।

झारखंड में अवैध बालू का कालाबाजारी जोरों से चल रहा है ट्रैक्टर, ट्रक और हाईवा से खुलेआम बालू धोया जा रहा है इसके बावजूद न तो प्रशासन इसे रोक रहा है और ना ही खनन विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है ।प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम बालू की कालाबाजारी हो रही है ।बालू लोडिंग वाहनों के तेज रफ्तार से लगातार दुर्घटना से मौत होते आया है । ताजा घटना बीडीएम कंपनी गालूडीह का एक हाईवा का है।

बीडीएम कंपनी गालूडी के गेट पर धरना प्रदर्शन करने वाले जेबीकेएसएस के कोल्हान संगठन सचिव रामदास मुर्मू ने बताया की 12 फरवरी रात 1:00 बजे उक्त कंपनी के एक अवैध बालू लोडिंग हाईवा ने गोहना गांव मुसाबनी थाना निवासी बसंत पाल को कुचल कर मार दिया। मृतक बसंत पाल अपने परिवार में एकमात्र सहारा थे ,उनके माता-पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं पूरा परिवार उनके ही रोजगार से चलता था। इस धरना प्रदर्शन में कंपनी के ड्राइवर साथियों ने भी साथ दिया तथा ग्रामीणों ने भी कहा कि इस तरह की घटना होते रहता है अब हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। ज्ञात हो कि प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल से मृतक का शरीर को लाने से मना कर दिया ,इनका मांग है कि जब तक उनके परिवार को उचित मुआवजा प्राप्त नही होता है तब तक यह धरना-प्रदर्शन अनिश्चितकालीन चलते रहेगा। सवाल है इस तरह के घटना का जिम्मेवार कौन लेगा गाड़ी मालिक ? प्रशासन ? या खनन विभाग ?

कल 13 फरवरी घटना हुई गाड़ी के मालिक धरना स्थल पर आए और आंदोलनकारी से वार्ता करके मृतक के परिवार 5लाख मुआवजा देने के आश्वासन पर धरना को समाप्त किया गया।

मुर्मू ने आगे बताया अब अब इस तरह का अवैध बालू का कारोबार नहीं होने देंगे। खनन विभाग अथवा प्रशासन अगर मौन धारण करके रहेगा तो JBKSS के सदस्य कालाबाजारी करने वाले गेंग का पर्दाफाश करेंगे।

Janta News 24
Author: Janta News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *