कांड्रा
विमलेश कुमार
मंगलवार की रात कांड्रा मेन रोड स्थित साधन गुमटी के छत से टीन उखाड़ चोरों ने घुसकर गुमटी के कैशबॉक्स को खाली कर दिया. चोरों ने लगभग 3- 4 हजार रूपए का दुकानदार को नुकसान पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि गुमटी के मालिक साधन महंती बुधवार की सुबह गुमटी खोलने पहुंचे. गुमटी खोलते ही सामान बिखरा हुआ पाया.
बाद में जांच करने पर पता चला कि गुमटी में रखें 10-15 पैकेट सिगरेट, गुटखा पैकेट और कैशबॉक्स खाली हो चुका है. कैश बॉक्स में लगभग 12-13 सौ रुपए थे. आपको बताते चलें कि इन दिनों कांड्रा में नशाखोरी का धंधा बढ़ चला है जिसके चलते आए दिन लगभग किसी न किसी दुकानों में चोरी हो रही है. कानूनी प्रक्रिया में नहीं पड़ने के चलते दुकानदारों द्वारा थाना में मामला दर्ज नहीं करवाया जाता है, जिससे चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है.