पूर्व विधायक ने की भाजपा में वापसी

 

Chandil (Bimlesh Kumar) : पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार ने राज्य को लूटने का काम किया है. नाम बदल-बदलकर कभी जमीन तो कभी कोयला और नदी का बालू लूटा गया. जिसका परिणाम है कि आज हेमंत सोरेन जेल में हैं. राज्य का विकास के लिए बदलाव जरूरी है. जनता के पास समग्र रूप से विकास पहुंचे इसके लिए राज्य में भाजपा की सरकार जरूरी है. वे मंगलवार को चांडिल डैम के निकट रिसोर्ट में भाजपा की जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड का विकास कर दिशा और दशा परिवर्तन कर रहा था. जब हेमंत सोरेन की नेतृत्व में सरकार बना तो चार साल से सोरेन परिवार ने नाम बदलकर राज्य को लूटने का काम किया. अब जेल में बंद हैं तो हेमंत सोरेन कह रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी परेशान कर रहे हैं, लेकिन ऐसी बात नहीं है.
चांडिल में भाजपा की जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को खोखला करने का काम किया.भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने झारखंड की जनता का सम्मान करते हुए अलग राज्य का गठन किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने संचार क्रांति लाई. मोबाईल फोन को इतना सस्ता कर दिया गया है कि सब्जी व चाय बेचने वाले, मजदूर व भेड़ बकरी चराने वाले व्यक्ति के हाथ में भी आ गया. भाजपा हमेशा जाति संप्रदाय से उठ कर जनता के विकास के लिए नई-नई योजनाएं शुरू किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली देश के रुप में विकसित हो रहा है.कश्मीर से धारा 370 को हटाया, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से छुटकारा दिलाई वहीं अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया. कोरोनो काल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 80 करोड़ जनता को निशुल्क अनाज दे रहे हैं.

पूर्व विधायक ने की भाजपा में वापसी

जनसभा में ईचागढ़ केईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने भाजपा में वापसी किया. अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली. इनके साथ ही आजसू पार्टी के जमशेदपुर महानगर संयोजक समरेश सिंह भी 11 मंडल अध्यक्ष समेत अपने अन्य समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. ईचागढ़ के राज्यस्तरीय क्रिकेटर सुखदेव तंतुबाई के साथ ही कई कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा में शामिल हुए. भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक पहचान ईचागढ़ से ही मिली है.ईचागढ़ से उनका नाता काफी पुराना है. लोगों ने उन्हें सम्मान दिया, जिसके कारण ईचागढ़ के विकास के साथ उन्होंने कोई समझोता नहीं किया. ईचागढ़ की जनता का सेवा करने का मौका उन्हें मिलता रहेगा इसकी आशा और विश्वास सदा रहता है.जनसभा में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व विधायक अनंतराम टुडू, रमेश हांसदा, गणेश महली, सारथी महतो,मधुसुदन गोराई, खुदीराम सिंह सरदार, भूषण चंद्र मुर्मू, अनिता पारित, भीमसिंह सरदार, विशाल चौधरी, मनोरंजन महतो समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Janta News 24
Author: Janta News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *