एक नेता ऐसा भी जो एसडीएम कार्यालय में रात्रि 2:30 बजे वार्ता करते है…

जनता न्यूज़ 24

रिपोर्ट : विमलेश कुमार

एक नेता ऐसा भी जो एसडीएम कार्यालय में रात्रि 2:30 बजे वार्ता करते है…


हक अधिकार दिलाने के लिए टेबल टॉक करते हैं…

बोकारो – चास (कुलटांड) के रहने वाले ठेका मजदूर अशोक महतो के बोकारो स्टील प्लांट में हुए दुर्घटना में मौत के बाद पिछले 24 घंटा से मुआवजा और नियोजन की माँग पर स्टील प्लांट का गेट जाम है…
JBKSS/JLKM के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो रात 1:00 बजे प्लांट पहुंचते हैं, फिर रात को ही 2:30 बजे बोकारो एसडीएम कार्यालय में हक अधिकार दिलाने के लिए एसडीओ से टेबल टॉक करते नजर आ रहे है… हालांकि रात को हुए वार्ता असफल रहा…
आपको बता दे कि इन दोनों जयराम का तबीयत ठीक नहीं है और इस बीच गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के गोमिया विधानसभा क्षेत्र में पंचायत दौरा में थे।  ज्ञात हो कि पूरे झारखंड में अभी तक टाईगर जयराम और उनके संगठन ने 12.5 करोड़ रूपया मजदूरों को मुआवजा दिलवाएं हैं।


बुधवार शाम को अचानक वें अपने घर मांनटांड (तोपचांची) पहुंचते हैं, फिर देर रात 1 बजे बोकारो स्टील प्लांट परिजनों को मुआवजा और नियोजन दिलाने के लिए घटनास्थल पहुंच गए…जयराम के आने से अधिकारी को रातभर जागना पड़ा…
इधर समाचार लिखे जाने तक स्टील प्लांट का गेट जाम है परिजनों के साथ JBKSS/JLKM का आंदोलन जारी है…
70 साल के इतिहास में पहली बार बोकारो स्टील प्लांट का मुख्य द्वार 24 घंटा से जाम है…

Janta News 24
Author: Janta News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *