चांडिल अनुमंडल कार्यालय में हुई चुनाव आयोग की बैठक, एसडीओ शुभ्रा रानी ने कहा – वाहनों से झंडा व बोर्ड हटाएं अन्यथा पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

चांडिल अनुमंडल कार्यालय में हुई चुनाव आयोग की बैठक, एसडीओ शुभ्रा रानी ने कहा – वाहनों से झंडा व बोर्ड हटाएं अन्यथा पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

चांडिल। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में चुनाव आयोग की बैठक हुई। चांडिल एसडीओ सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शुभ्रा रानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट, एईआरो, अनुमंडल के सभी बीडीओ, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विचार विमर्श हुआ। वहीं, एसडीओ शुभ्रा रानी ने अधिकारियों एवं कर्मियों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों और जन साधारण को आदर्श आचार संहिता का पालन कराना सुनिश्चित करें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शुभ्रा रानी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए सीआरपीएफ की मदद ली जाएगी, उन्हें चुनाव से पहले ही तैनात कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा, इसके लिए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा है।

 

 

बैठक के दौरान एसडीओ सह निर्वाचक निबंधन अधिकारी शुभ्रा रानी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, एईआरो, बीडीओ तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों में जाएं और निरीक्षण करें। मतदान केंद्रों के समस्याओं की जानकारी लें। यदि किसी तरह की समस्या है तो सूचना दें। वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करें। एसडीओ शुभ्रा रानी ने सभी राजनीतिक पार्टियों को निर्देश दिया है कि वे आदर्श आचार संहिता का पालन करें। वाहनों से पार्टी का झंडा व बोर्ड हटा लें। जांच के दौरान वाहनों में झंडा व बोर्ड पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Janta News 24
Author: Janta News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *