सिमा गांववालों के समर्थन में पहुंचे अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन

नीमडीह ईचागढ़

रिपोर्ट :विमलेश कुमार

सिमा गांव वालों के समर्थन में पहुंचे अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो

गुण्डा पंचायत के सीमा गाँव के डैम के पास पिपल पेड़ के निचे गुण्डा पंचायत के मुखिया बुका सिंह के अध्यक्षता एक बैठक किया गया । इस बैठकी में सिमा मौजा में हर घर जल योजना के अन्तर्गत बनने वाले जलमिनार से उत्पन्न होने वाले समस्याओं के उचित समाधान जब तक न हो कार्य को रोकने का निर्णय लिया गया। प्रोजक्ट टिम के तरफ से प्रोडक्ट इंजिनियर एवं मुंशी उपस्थित हुए प्रोजक्ट टिम के तरफ से 2-3 दिन के अन्दर प्रोजक्ट वर्क रिपोर्ट और ग्राम सभा का पेपर देने के वादा किया गया।

गांव वालों के समर्थन में पहुंचे अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने कहा इस योजना से पंचायत के सभी गांव में हर घर जल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन के माध्यम से जल पहुंचाने का योजना है, बहुउद्देशीय सुवर्णरेखा परियोजना चांडिल डैम द्वारा जमीन को अधिग्रहण किया गया है पर चांडिल डैम निर्माण के 42 वर्ष उपरांत भी अधिग्रहण के बदले मिलने वाले मुआवजा, नियोजन ,अनुदान राशि अभी तक विस्थापितों को प्राप्त नहीं हुआ है, विस्थापित ना पहले देश विरोधी या विकास विरोधी रहा है और ना ही आज विकास विरोधी हैं आज इस जमीनों पर विस्थापित कृषि करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं जमीन दाताओं को बिना जानकारी दिए अथवा ग्राम सभा बिना किए इस तरह का परियोजना विभाग के द्वारा करना निंदनीय है। बिना किसी ग्राम वासियों को जानकारी दिए मनमर्जी से खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे कर रहे हैं जिन गड्ढो में ग्रामीणों का बैल, बकरी घुस जा रहे हैं जिससे जान माल का भी क्षति हो रहा है।
इस बैठक में मुख्य रूप से गुंडा पंचायत मुखिया बुका सिंह खगेन्द्रनाथ महतो, संतोष कुमार प्रमाणिक ,नरसिंह दास,पद्दो माहली एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Janta News 24
Author: Janta News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *