जमीन मापी के लिए अंचल कार्यालय चांडिल द्वारा कृष्ट महतो के परिजनों को भेजा गया नोटिस में अंचल कार्यालय का मुहर है लेकिन अंचल अधिकारी हस्ताक्षर नहीं है।
रिपोर्ट : विमलेश कुमार
चांडिल : प्रखंड अंतर्गत शहरबेड़ा गांव में मगंलवार को मोतीलाल कर्मकार द्वारा जमीन मापी के लिए दी गई आवेदन पर मौजा शहबेड़ा, खाता संख्या 24 एवं प्लॉट संख्या 297 में पुलिस दल के साथ अमीन गए थे। मापी स्थल में दो पक्ष की विवाद के कारण पुलिस दल एवं अमीन बेरंग वापस लौटे। उक्त जमीन का कुछ हिस्सा 24 जनवरी 1962 को कृष्ट महतो पिता जगन्नाथ महतो ने खरीदा है। मगंलवार को कृष्ट महतो के परिजनों ने उक्त जमीन मापी का विरोध किया जिसके कारण प्रशासन बिना मापी कराएं बेरंग वापस लौटे। मापी का नोटिस में सी ओ का हस्ताक्षर नहीं जमीन मापी के लिए अंचल कार्यालय चांडिल द्वारा कृष्ट महतो के परिजनों को भेजा गया नोटिस में अंचल कार्यालय का मुहर है लेकिन अंचल अधिकारी हस्ताक्षर नहीं है। जिसके कारण कृष्ट महतो के परिजनों द्वारा जमीन मापी का विरोध किया गया। मालूम हो कि चांडिल अंचल में जमीन विवाद एक प्रमुख समस्या है। जमीन विवाद में हत्याएं भी हो चुका है लेकिन जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसमें कहीं न कहीं प्रशासन की निष्क्रियता है।