चौका
रिपोर्ट : विमलेश कुमार
शिक्षा की जड़ें कड़वा होती है पर फल मीठा होता है : राकेश रंजन
स्कूल उद्घाटन समारोह में पहुंचे :राकेश रंजन महतो विस्थापित नेता सह केंद्रीय महासचिव JBKSS
दीप शिखा स्कूल पालना डैम चौका में उद्धाटन समारोह में पहुंचे राकेश रंजन ने कहा शिक्षा हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन पशु के समान है। जीवन में आगे बढ़ने तथा सफलता पाने के लिए शिक्षा आवश्यक हैं। शिक्षा न केवल हमें सफल होने के लिए एक मंच प्रदान करती है बल्कि सामाजिक आचरण, शक्ति, चरित्र तथा आत्म सम्मान भी देती है। उन्होंने आगे कहा की सुदूर क्षेत्र में इस स्कूल का स्थापित होना यहां के छात्र-छात्राओं के लिए एक वरदान होगा । यहां के पेरेंट्स आर्थिक दृष्टि से उतना मजबूत नहीं है कि अपने बच्चों को जमशेदपुर अथवा बड़े शहरों में पढ़ सके।
दीप शिखा स्कूल पालना डैम में उद्धाटन समारोह मे राजा राम महतो- सदस्य सलाह समिति भारत सरकार, सुकराम हेंब्रम- वरिष्ट नेता झा.मु मो. ,पदमश्री छुटनी महतो, हरेलाल महतो महासचिव आजसु, बीरेन्द्र मार्डी-महासचिव झा.मु मो. , जिला परिषद, सविता मार्डी आनन्द मंडल ग्राम प्रधान, अजुन सिंह मुण्डा- जिला सचिव झा.मु मो.कृष्ण किशोर महतो- प्रखण्ड अध्यक्ष झा.मु मो. ,चित्तरंजन सिह ,प्रीतिश महतो, गणेश सर के अलावा दिपा शिखा- स्कूल के शिक्षक शिक्षिका सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं समारोह में शामिल हुए।